
पूरा गांव के लोग और सरपंच हुए आमने-सामने
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर : जालंधर देहात के थाना लांबड़ा अंतर्गत आते गांव कोहाला में पानी की पाइप को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान गांव का सरपंच और गांव के लोग आमने-सामने हो गए। दरअसल बीते दिन में हुई भारी बारिश के कारण उक्त गांव पूरी तरह से डूब गया था। गांव वासियों ने बताया कि गांव के घरों में और गुरुद्वारा मंदिर सभी धार्मिक स्थलों में पानी पहुंच गया था। जिसके कारण गांव और लोगों के घरों में सांप और अन्य जानवर तक आ चुके थे। जिससे गांव के लोगों की जान को खतरा था। इसको लेकर के गांव वासियों ने सहमति बनाई कि खुद के पैसे से नहर में पानी की पाइप डाल दी जाए। जिससे पानी गांव की तरफ नहीं आ सके।
लेकिन इसको लेकर गांव का सरपंच और कुछ लोग समर्थन नहीं दे रहे थे। जिस कारण कल जब पाइप डालने लगे तो दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और थाना लांबड़ा यूपी पुलिस और करतारपुर डीएसपी विजय कंवरपाल अपनी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां पर उन्होंने नेहरू विभाग और गांव वासियों के साथ मीटिंग करवाई। इस दौरान कई बार माहौल तनाव पूर्ण भी हुआ। लोगों ने अपनी मांगों को पूरा ना होते देखकर वहां पर धरना भी पूरा दिन दिया। लेकिन देर शाम को नहरी विभाग की मीटिंग में निष्कर्ष निकला कि सोमवार को लिखित में मांग दी जाए जिससे नहरी विभाग उसे कानूनी तरिके से पूरा करने की कोशिश करेगा। इसके बाद पुलिस और नेहरू विभाग की तरफ से लोगों को आश्वासन देकर धरना उठाया गया।