
द पंजाब रिपोर्ट जालंधर, सुनीता :- थाना आठ के अंतर्गत आते सोढल में काली माता मंदिर के पास स्थित छाबड़ा बर्तन भंडार से चोर महंगा सामन उड़ा कर ले गए। दुकान के शट्टर के ताले टूटने से वारदात का पता लगा। जिसके बारे में पड़ोसियों ने दुकान दार को सूचना दी। पीड़ित दुकानदार ने चोरी की सूचना थाना आठ की पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पड़ोसियों ने दुकानदार को दी चोरी की सूचना
गुज्जा पीर के रहने वाले अजय कुमार ने बताया कि वह कल रात को दुकान बंद घर चला गए थे। सुबह पड़ोसी ने फोन कर बताया कि दुकान के शटर के ताले टूटे हुए है। दुकान पर आकर देखा तो शट्टर के ताले टूटे हुए थे। दुकान में देखा तो काफी महंगा सामान गायब था। दुकानदार ने बताया कि चोरी से उनका करीब दो से ढ़ाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, तिजोरी में पड़ी करीब 12 हजार रुपए की नकदी भी आरोपी अपने साथ ले गए।
इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित ने चोरी की शिकायत थाना आठ की पुलिस को दे दी है। थाना आठ के एएसआई गुरदीप सिंह ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच कर मामले पीड़ित की बयान दर्ज किए जा रहे है। इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर जल्द ही आरोपियों को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।